झारखंड सरकार बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य के सभी जिलों में सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों में लगातार नियुक्तियां कर रही है। जो लोग रोजगार से जुड़ना चाहते हैं उनके लिए सरकार के दरवाजे खुले हुए हैं। यह बात श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कही। वे शुक्रवार को टाउन हॉल में बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए आयोजित मेगा रोजगार मेला में बोल रहे थे।कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पलामू उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, उप विकास आयुक्त रवि आनंद समेत अन्य लोगों ने की। इस रोजगार मेले में जिले के विभिन्न प्रखंडों से 4000 से अधिक युवक-युवाओं ने भाग लिया। जिसमें 1600 युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
Place your Ad here contact 9693388037