पाकुड़ के पाकुड़िया प्रखंड के एक निजी विद्यालय के छात्रावास में जहरीला भोजन करने से 107 बच्चे बीमार हो गए। डॉक्टरों ने सभी बच्चों को खतरे से बाहर बताया है। वही, 65 बच्चों को रामपुरहाट सदर अस्पताल और 42 बच्चों को पाकुड़िया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बीती रात पाकुड़िया प्रखंड के सिद्धो-कान्हू मुर्मू मेमोरियल इंग्लिश स्कूल के छात्रावास में बच्चों को रात्रि भोजन कराया गया था। इस दौरान थाली में उस भोजन से एक बच्चे की हरी सब्जी के साथ मरा हुआ छिपकली मिला। जिसके बाद उसे देखते ही बच्चे उल्टी करने लगे। इसके साथ ही एक के बाद एक बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। बीमार बच्चों की हालत बिगड़ाता देख विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया ।
Place your Ad here contact 9693388037