राष्ट्रीय लोक अदालत से एक दिन पहले शुक्रवार को डालसा रांची के तत्वावधान में रांची स्टेशन स्थित रेलवे कोर्ट परिसर में प्ली बार्गेनिंग के तहत विशेष अभियान चलाया गया। विशेष अभियान में देर रात तक रेलवे कोर्ट से जुड़े 101 मामलों का सफलता पूर्वक निष्पादन किया गया। इसमें रेलवे एक्ट के 93 मामले शामिल है। इसके साथ ही मौके पर रेलवे विभाग की क्षति सह मुआवजा के रूप में 4.98 लाख रुपए का सेटलमेंट हुआ। इससे पूर्व प्ली बार्गेनिंग विशेष अभियान का उद्घाटन रेलवे कोर्ट के न्यायिक दंडाधिकारी अक्षय शर्मा, रेलवे के एसीएम संजय कुमार, एएससी अशोक कुमार एवं सीनियर पीपी राजेंद्र कुमार सिंह और दिलीप कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर रेलवे कोर्ट मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्ली बार्गेनिंग समझौते का एक सुगम तरीका है। इसमें रेलवे को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति कर कठोर सजा पाने से बचा जा सकता है। इससे पक्षकारों के साथ न्यायालयों की समय की बचत होती है। एक ही दिन में मामले को सुलझा दिया जाता है। प्ली बार्गेनिंग के तहत मामले को समाप्त कराने को लेकर दूसरे राज्य के भी आरोपी पहुंचे और केस का निपटाया करवाया। रेलवे टिकट की काला बाजारी करने के जुड़े 12 मामलों के आरोपी को जुर्माना वसूला किया गया।