मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए 18 फरवरी से फॉर्म जमा लिए जाएगे। इन स्कूलों में विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए जिलास्तरीय चयन समिति की ओर से परीक्षा ली जायेगी। परीक्षा के उपरांत मेरिट के आधार पर बच्चों का चयन होगा। वही, परीक्षा के लिए झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे। आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 3 मार्च 2024 निर्धारित की गयी है। स्कूलों में क्लास 1,6 और 9 में नामांकन कराने को लेकर आवेदन लिए जा रहे है। जिसके तहत 18 फरवरी, 2024 से आवेदन फॉर्म स्कूलों में जमा लेना शुरु हो जाएगा। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में बच्चों को सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों जैसी हर वो सुविधाएं मिलती है, जो बच्चों के चौहमुखी विकास के लिए जरुरी है। अत्याधुनिक तकनीक से क्लास रूम में डिजिटल बोर्ड, प्ले ग्राउंड, पार्किंग, प्रैक्टिकल क्लास रूम की व्यवस्था समेत अन्य सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। जिसमें प्रिंसिपल, शिक्षक और गार्ड तक को ट्रेनिंग दी गई है।
वही, मेरिट लिस्ट जिला और स्कूल के अनुसार तैयार किया जाएगा। जिसमें सीटों की संख्या के अनुसार मेरिट लिस्ट को बढ़ाया अथवा घटाया जा सकेगा। उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए क्लास एक में 6 वर्ष या इससे अधिक आयु के बच्चों का नामांकन लिया जाएगा। इसके साथ ही विद्यालय से कम से कम दो किलोमीटर और अधिक से अधिक सात किलोमीटर तक के पोषक क्षेत्रों में निवास करने वाले अभिभावकों के बच्चो का ही बालवाटिका और कक्षा एक में नामांकन लिया जाएगा।
Place your Ad here contact 9693388037