झारखंड विधानसभा के स्पीकर रबींद्र नाथ महतो एक बार फिर से बन गये हैं। विधानसभा सत्र में उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया हैं। दरअसल मंगलवार को विशेष सत्र का दूसरा दिन था। जहां प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने लगभग 11.12 बजे अध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया को शुरू किया। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष के रूप में रबिंद्र नाथ महतो के नाम को प्रस्तावित किया गया। दरअसल पक्ष और विपक्ष की ओर से रबींद्र नाथ महतो को स्पीकर बनाये जाने के लिए सात पैनलों ने प्रस्ताव दिया था।
जिसमें रबींद्र नाथ महतो के नाम की अनुशंसा प्रस्तावक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व समर्थक मथुरा प्रसाद महतो, प्रस्तावक राधाकृष्ण किशोर व समर्थक डॉ रामेश्वर उरांव, प्रस्तावक सुरेश पासवान व समर्थक नरेश प्रसाद सिंह, प्रस्तावक बाबूलाल मरांडी व समर्थक सीपी सिंह, प्रस्तावक अरूप चटर्जी व समर्थक चंद्रदेव महतो, प्रस्तावक जयराम महतो व समर्थक निर्मल महतो और प्रस्तावक सरयू राय व समर्थक जनार्दन पासवान ने की थी।
जहां विधानसभा में प्रोटेम स्पीक के आदेश के बाद सबसे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी सीट से उठकर अपना प्रस्ताव रखा। जिसका समर्थन विधायक मथुरा प्रसाद ने किया। जिसके बाद ध्वनिमत से प्रोटम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने वोटिंग करायी। जहां नाला विधायक रबिंद्र नाथ महतो को निर्विरोध स्पीकर के तौर पर चुनने की प्रोटेम स्पीकर ने घोषणा की।
इन सब प्रक्रिया के बाद प्रोटेम स्पीकर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बाबूलाल मरांडी को नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष रबिंद्र नाथ महतो को सदन के आसन तक लाने की बात कहीं। जिसके बाद दोनों नेता रबींद्रनाथ महतो की सीट के पास पहुंचे। और अपने साथ उन्हें सभा के आसन तक सम्मानपूर्वक ले गये। जहां प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी सभापति के आसन से उठकर रबींद्र नाथ महतो को उस पर बैठा दिया। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने कागजी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद कार्यभार संभाल लिया। फिर विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने सबसे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सदन में बोलने का मौका दिया।
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर, विधायक बाबूलाल मरांडी, जेएलकेएम के जयराम महतो समेत अन्य ने लगातार दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष बनने पर रबीद्र नाथ महतो को शुभकामनाये दी। जिसके बाद अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने धन्यवाद देते हुये बुधवार तक के लिए विधानसभा के विशेष सत्र को स्थगित कर दिया। बता दें कि विधायक रबींद्र नाथ महतो लगातार दूसरी बार नाला विधानसभा से चुनकर आये हैं। और झारखंड विधानसभा के इतिहास में दूसरी बार उन्हें लगातार अध्यक्ष बनने का अवसर मिला हैं।